मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद जिले में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति पर माजरा खाप ने जताई चिंता

08:01 AM Jul 15, 2025 IST

जींद, 14 जुलाई(हप्र)
जिला जींद में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति पर जींद की माजरा खाप पंचायत ने गहरी चिंता जताई है। खाप ने कहा कि जींद जिले में अपराध लगातार बढ़ रहा है। माजरा खाप प्रधान गुरविंदर सिंह और प्रवक्ता समुंद्र फोर ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि कुछ समय से जींद जिले में अपराधी बेलगाम हैं। अपराधियों को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है। जिला जींद ही नहीं, पूरे राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। खाप पदाधिकारियों ने कहा कि जब-जब पुलिस प्रशासन या मुख्यमंत्री अपराधियों के प्रति सख्त भाषा का इस्तेमाल करते हैं, तब- तब अपराधी और ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर सीएम और पुलिस की चुनौती देते हैं। अब समय आ गया है कि सीएम और सरकार अपराधियों के सफाए के लिए पुलिस को खुली छुट दें। कानून-व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए सरकार तमाम जरूरी कदम उठाए। पुलिस के काम में राजनीतिक हस्तक्षेप बन्द होना चाहिए। अपराध रोकने के लिए सभी एसपी को खुली छूट दी जाए और अपराध होने पर एसपी की जिम्मेदारी भी निर्धारित हो।
खाप नेताओं ने कहा कि आज ऐसा माहौल बन रहा है कि स्कूल प्राचार्य को भी उसी के नाबालिग विधार्थी मौत के घाट उतार रहे हैं। खाप प्रवक्ता फोर ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से भी आह्वान किया कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और आगे आएं। अपने आसपास के समाजिक वातावरण को शुद्ध करने के लिए युवा पीढ़ी को ग़लत कार्य से दूर रहने की शिक्षा दें। मां-बाप को भी अपने युवा बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है। अकेले पुलिस भी अपराध को कम नहीं कर सकती।

Advertisement

Advertisement