For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेजर जनरल ए. श्रीधर ने बठिंडा सैन्य स्टेशन की कमान संभाली

08:59 AM Apr 03, 2024 IST
मेजर जनरल ए  श्रीधर ने बठिंडा सैन्य स्टेशन की कमान संभाली
Advertisement

बठिंडा, 2 अप्रैल (निस)
मेजर जनरल ए श्रीधर (सेना मेडल) ने 55वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में मेजर जनरल हरि बी पिल्लई से प्रतिष्ठित हेल्स एंजल्स सब एरिया की कमान संभाली है। मेजर जनरल ए श्रीधर, एसएम को 14 दिसंबर 1991 को आर्टिलरी कोर में नियुक्त किया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खरकवासला, पुणे, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, स्कूल ऑफ आर्टिलरी, देवलाली, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। मेजर जनरल ऑफिसर के पास भारत की सभी सीमाओं पर सेवा करने का व्यापक और विविध परिचालन अनुभव है, जिसमें उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक बटालियन की कमान और उत्तरी क्षेत्र में एक ब्रिगेड की कमान शामिल है। उन्होंने मैटर्स मिलिट्री के सभी क्षेत्रों में बहुत योगदान दिया है और कर्तव्य और संगठन के प्रति समर्पण के लिए उन्हें सेना पदक (विशेष) से सम्मानित किया गया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement