कुराली की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 8 झुलसे
गौरव कैंथवाल/ट्रिन्यू
मोहाली, 27 सितंबर
बुधवार को कुराली के औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में आठ लोग झुलस गए। सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों से दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इनमें से पांच लोगों को यहां के फेज-6 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 11 बजे यहां के फोकल प्वाइंट पर शेमरॉक ऑर्गेनिक्स नामक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गयी। खरड़ फायर ऑफिसर कौर सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि केमिकल फैक्ट्री होने के कारण बड़ी मात्रा में ज्वलनशील तरल पदार्थ ने आग पकड़ ली थी। इसके कारण आग और धुएं का भयानक गुबार बन गया। इस दौरान इमारत के अंदर से रह-रहकर धमाकों की आवाजें आती रहीं। आसपास के इमारतों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने लगातार बौछारें मारीं और लोगों से दूर रहने के लिए कहा। इस दौरान घटनास्थल पर एक एंबुलेंस को भी बुलाया गया। खरड़ के एसडीएम रविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।