मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेंशनर्स की बैठक में उठीं प्रमुख मांगें

07:11 AM May 31, 2025 IST
नालागढ़ में शुक्रवार को पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के साथ बैठक करते एसडीएम राजकुमार। -निस

बीबीएन (निस) :

Advertisement

एसडीएम नालागढ़ राजकुमार की अध्यक्षता में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की नालागढ़ इकाई की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान सुनिश्चित करना था। राजकुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चिकित्सा बिलों के शीघ्र निपटारे, पुस्तकालय कक्ष व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती की बात करते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपमण्डलाधिकारी ने बताया कि आवारा पशुओं को गोशालाओं में भेजा जा रहा है और पशुपालकों द्वारा सड़कों पर पशु छोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप प्रधान रामपाल शर्मा, ऑडिटर सोहन लाल, जिला सदस्य दिलीप राणा, तहसीलदार हुस्न चंद, बीडीओ नियोन धैर्य शर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement