जलवायु सम्मेलन दुनिया के प्रमुख देश और नेता नदारद
बाकू (अजरबैजान), 12 नवंबर (एजेंसी)
अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक जलवायु सम्मेलन ‘सीओपी29’ में शिरकत करने के लिए मंगलवार को विश्व नेता एकत्रित हुए। हालांकि, प्रमुख विश्व नेता और शक्तिशाली देश इस सम्मेलन से नदारद हैं। दुनिया में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन करने वाले 13 शीर्ष देशों के राज्याध्यक्ष या शासनाध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सबसे बड़े प्रदूषक और सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले चीन और अमेरिका अपने शीर्षस्थ प्रतिनिधियों को सम्मेलन में नहीं भेज रहे। दुनिया की 42 प्रतिशत से अधिक आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष चार देशों के शीर्ष नेता सम्मेलन को संबोधित करने नहीं आ रहे।
विकासशील देश खाली हाथ न लौटें : गुतारेस
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को विश्व नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सीओपी29 में जलवायु वित्त की अड़चनें दूर हों। उन्होंने कहा कि विकासशील देशों को बाकू से खाली हाथ नहीं लौटना चाहिए। शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने विकासशील देशों को सहायता देने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की।