NIA की बड़ी कार्रवाई : जम्मू में आतंकवादी घुसपैठ मामले में 12 ठिकानों पर छापे
जम्मू, 19 मार्च (एजेंसी)
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बुधवार को आतंकवादी घुसपैठ के एक मामले में जम्मू के विभिन्न इलाकों में 12 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए की गई।
घुसपैठियों को स्थानीय मददगारों का सहारा
अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) के रास्ते आतंकवादियों की घुसपैठ की जानकारी सामने आई थी। इस घुसपैठ में जम्मू क्षेत्र के कुछ गांवों में मौजूद आतंकवादियों के मददगारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी
NIA की टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर ये छापेमारी की। जांच एजेंसी ने संदिग्ध व्यक्तियों और उनके संपर्कों की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी हुई थी। सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि घुसपैठ को जमीनी स्तर पर समर्थन देने वाले नेटवर्क को खत्म किया जाए।
आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान डिजिटल डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। एजेंसी अब इन सुरागों के आधार पर आतंकियों के स्थानीय मॉड्यूल और उनकी फंडिंग से जुड़े नेटवर्क की जांच करेगी।
जांच जारी और गिरफ्तारियां संभव
एनआईए ने पहले भी आतंकियों के सहयोगियों पर कार्रवाई की है और आने वाले दिनों में कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते हाल के दिनों में आतंकवादी संगठनों की कई साजिशों को नाकाम किया गया है।