पर्ल ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई, नगर निगम ने तोड़े तीन शोरूम
बठिंडा, 21 अक्तूबर (निस)
पंजाब में मौजूद पर्ल ग्रुप की संपत्तियों को सरकार ने अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद नीलामी कर लोगों को उनके पैसे वापस किए जाएंगे। इसके अंतर्गत आज बठिंडा नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों और पुलिस फोर्स के साथ शनिवार सुबह 100 फुट रोड पर करोड़ों रुपये की जमीन पर पर्ल ग्रुप के अवैध रूप से बने तीन शोरूम पर बठिंडा निगम की तरफ से पीला पंजा चला दिया गया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जिलों के उपायुक्त पर्ल ग्रुप की संपत्तियों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके तहत ग्रुप को बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर की ओर से इस जगह को खाली करने के निर्देश भी दिए गए थे। नगर निगम के सीनियर अधिकारी सुरेंद्र कुमार बिंदा ने बताया कि बठिंडा के 100 फुट रोड पर पर्ल ग्रुप की जगह पर तीन दुकानों को आज तोड़ा गया है, नगर निगम की ओर से बार-बार नोटिस भेजने पर भी नोटिस का कोई जवाब नहीं आया।