मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

10 लाख का मक्का गायब, ट्रक मालिक व चालक पर केस दर्ज

09:03 AM Jun 29, 2024 IST
Advertisement

सफीदों, 28 जून (निस)
नगूरां गांव के एक व्यक्ति द्वारा बिहार के पुरनिया से खरीदा 10.47 लाख रुपए का मक्का उसके स्थान पर नहीं पहुंच पाया। धोखाधड़ी का शिकार हुए नगूरां गांव के सुरेश ने बताया कि उसने 8 जून को बिहार से 72770 किलोग्राम मक्का खरीदा और नगूरां गांव के डीपी फीड्स नामक फर्म के पास पहुंचाने के लिए वहां से पुरनिया, बिहार की आंध्रा उड़ीसा रोडलाइन्स नामक ट्रांसपोर्ट के एक ट्रक में लोड करवा दिया। यह मक्का अच्छी क्वालिटी का था जिसकी कीमत करीब 10.47 लाख रुपए है। उसने बताया कि 13 जून को ट्रक तो उसके गंतव्य पर पहुंचा, लेकिन उसमें मक्का सही न होने के कारण खरीदार ने इसे लेने से मना कर दिया और मक्का से लदे ट्रक को वापस भेज दिया। उसने बताया कि ट्रक का मालिक सुभाष व उसका चालक पवन ट्रक सहित फरार हैं जिनका कोई अता-पता नहीं है। सुरेश ने इसकी शिकायत एसपी को की थी जिनके निर्देश पर अलेवा पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement