मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सोनीपत की विशेष पहचान रखें कायम : दलाल

10:25 AM Jul 09, 2023 IST
सोनीपत के मुरथल स्थित क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र के निरीक्षण के दौरान मशरूम की किस्मों की जानकारी लेते कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 8 जुलाई (हप्र)
कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि मशरूम उत्पादन में सोनीपत जिला अग्रणी रहा है। मशरूम उत्पादन में सोनीपत की विशेष पहचान है, जिसे कायम रखने के लिए मशरूम उत्पादन को और अधिक बढ़ाया जाए। इसके लिए सरकार हरसंभव प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
कृषि मंत्री दलाल शनिवार सायं मुरथल स्थित क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र का दौरा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बड़े मशरूम उत्पादकों से सीधी बातचीत भी की। उन्होंने मशरूम उत्पादन को विस्तार देने में आने वाली समस्याओं की भी जानकारी मांगी, जिस पर मशरूम उत्पादकों ने विशेष रूप से बिजली और सोलर प्लांट पर सब्सिडी दिलवाने की मांग रखी गई। साथ ही पराली व गेहूं की तूड़ी भी सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने की मांग रखी।
कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष अवश्य रखेंगे।
इस दौरान राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, एसडीएम राकेश संधू, कृषि विभाग के उप-निदेशक डॉ. अनिल सहरावत भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
पहचानविशेषसोनीपत
Advertisement