आपसी सौहार्द कायम रखें : नवीन रोहिल्ला
08:57 AM Aug 09, 2023 IST
Advertisement
होडल, 8 अगस्त (निस)
नागरिकों को आपसी सौहार्द को बनाने के लिए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए व किसी भी प्रकार के बहकावे में न आकर अपना आपसी भाईचारा खराब नहीं करना चाहिए। उक्त विचार आम आदमी पार्टी नेता डॉ. नवीन रोहिल्ला ने होडल स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। डॉ. नवीन रोहिल्ला ने कहा कि मेवात में हुए साम्प्रदायिक दंगे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शना नहीं चाहिए व इसकी उच्चस्तरीय जांच करा कर इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। डॉ. नवीन रोहिल्ला ने कहा कि मेवात में हमेशा से ही हिन्दू मुसलमान मिलजुल कर रहे हैं।
उन्होंने मेवात से सटे होडल क्षेत्र के नागरिकों के धैर्य की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि होडल क्षेत्र के नागरिकों ने इस संकट की घड़ी में आपसी भाईचारे को कायम रखा।
Advertisement
Advertisement