लाडवा की महिलाओं, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना मुख्य लक्ष्य : चीमा
बाबैन,10 अप्रैल (निस)
ब्लॉक समिति पिपली के चेयरमैन एवं पूर्व सरपंच समाजसेवी विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा है कि यदि हलका लाडवा की जनता ने उन्हें अपना सहयोग व समर्थन देकर सफल बनाया तो उनकी प्राथमिकता हलका लाडवा की महिलाओं व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना होगी। विक्रमजीत सिंह चीमा की हलका लाडवा में भारती लोकप्रियता को देखते हुए हर रोज 36 बिरादरी के लोग उन्हें समर्थन देकर उनका स्वागत कर रहे हैं। इसी कड़ी में सुनारियों के सैकड़ों लोगों ने विक्रमजीत सिंह चीमा को अपना समर्थन दिया। गांव सुनारियों में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए ब्लाक समिति के चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने कहा है कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र का कोई भी खिलाड़ी आर्थिक रूप से नहीं पिछड़ेगा।
इसी संकल्प के साथ वह गांव-गांव जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें खेलों का सम्मान देकर मान-सम्मान कर रहे हैं। विक्रम चीमा ने कहा कि अगर लाडवा की जनता ने उन्हें कपान सौंपी तो इस क्षेत्र में मल्टीपल खेल स्टेडियम का निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता होगी।