मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

358 करोड़ से बनेगा मेन कैंपस निर्माण कार्य अगले माह से शुरू

07:13 AM Jun 28, 2024 IST
करनाल में बागवानी यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस का डिजाइन। -हप्र
Advertisement

रमेश सरोए/हप्र
करनाल, 27 जून
प्रदेश सरकार 358 करोड़ रुपये की लागत से महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मेन कैंपस का निर्माण करवायेगी। इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि विवि के मेन कैंपस का निर्माण कार्य 2 पैकेज में एक साथ होगा, यह निर्माण 65 एकड़ पर किया जाएगा। प्रदेश सरकार से निर्माण कार्यों की मंजूरी मिल चुकी हैं और जुलाई के अंतिम सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। कुलपति ने कहा कि निर्माण कार्य लगभग 2 साल में बनकर पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय प्रदेश की पहली बागवानी यूनिवर्सिटी है, जो उत्तर भारत के मैदानी इलाके के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इस अवसर पर कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के मेन कैंपस के पहले पैकेज के निर्माण पर 177 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले पैकेज में मुख्य प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, पुस्तकालय व अन्य निर्माण होंगे।
दूसरे पैकेज में कुलपति निवास, कर्मचारी निवास, अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास, लड़के ओर लड़कियों के लिए छात्रावास, किसान प्रशिक्षण छात्रावास महिला व पुरुषों के लिए, बहुउद्देशीय हॉल, व्यायामशाला, एम्फीथिएटर, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, चिकित्सा देखभाल केंद्र, सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम, सड़के, बैंक ओर एटीएम, डाकघर आदि का निर्माण किया, इन सभी कार्यों पर करीब 181 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

मेन कैंपस में बनेंगे 9 विभाग

विश्वविद्यालय के लिए बनने वाले मेन कैंपस में फल, सब्जी, फूल व मसाले, औषधीय फसल, कटाई उपरांत प्रबंधन, मधुमक्खी पालन, फसल सुरक्षा, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन विभाग समेत 9 विभाग शामिल होंगे।

Advertisement

‘बागवानी फसलों पर होगा अनुसंधान ’

कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय बागवानी फसलों पर अनुसंधान करेगा, नई किस्मों का विकास करेगा। फसल सुरक्षा, पोषण प्रबंधन, फसल प्रंस्सकरण, मुल्ल्ये संवर्धित उत्पाद बनाएगा। बागवानी के क्षेत्र में बागवानों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बागवानी विश्वविद्यालय द्वारा अनुसंधान कार्य किया जाएंगे, जो नवीनतम तकनीक निकलकर आएगी, उसे किसानों तक पहुंचाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement