बाबा दयाल दास हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
06:58 AM Sep 04, 2023 IST
Advertisement
बठिंडा, 3 सितंबर (निस)
फरीदकोट जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिला पुलिस ने करीब साढ़े तीन साल पहले हुए बाबा दयाल दास हत्याकांड के मुख्य आरोपी और गौशाला के प्रधान संत जरनैल दास को मोगा के गांव कपूरा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बाबा जरनैल दास को अदालत में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए मामले की जांच कर रही एसआईटी को सौंप दिया है। जिक्रयोग्य है कि फरीदकोट में स्थित गांव कोटसुखिया स्थित हरका दास डेरे के प्रमुख संत बाबा दयाल दास की 7 नवंबर 2019 की शाम को डेरे में ही दो अज्ञात नौजवानों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Advertisement
Advertisement