For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनआईटी-हमीरपुर के छात्र की मौत के मामले में मुख्य आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

07:39 AM Sep 15, 2024 IST
एनआईटी हमीरपुर के छात्र की मौत के मामले में मुख्य आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
Advertisement

हमीरपुर, 14 सितंबर (एजेंसी)
हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में पिछले वर्ष कथित तौर पर मादक पदार्थों के जरूरत से ज्यादा सेवन से जान गंवाने वाले एम.टेक प्रथम वर्ष के छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी कुलविंदर को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया। कुलविंदर वांछित था और उसपर कई थानों में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि कुलविंदर के राज्य भर के मादक पदार्थ तस्करों से संपर्क थे और उसका लाखों रुपये का वित्तीय लेन-देन था।
पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि मृतक छात्र ने उससे मादक पदार्थ खरीदा था। आरोपी, ऊना में नशा मुक्ति केंद्र से भी जुड़ा था, जहां से वह मादक पदार्थ का धंधा करता था। इस केंद्र का मालिक भी पंजाब का ही है, जिसे पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के राज्य के कई हिस्सों में फैले मादक पदार्थ तस्करों के साथ संबंध होने का खुलासा हुआ है। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने इससे पहले छात्र की मौत और मादक पदार्थ की बरामदगी के सिलसिले में जालंधर से दो आरोपियों, मादक पदार्थ तस्कर, एनआईटी के छात्रों, बीएड के एक छात्र और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement