कारोबारी की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 19 जनवरी (हप्र)
गांव सबौली में कारोबार को लेकर ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सेक्टर-27 क्राइम यूनिट ने 5 हजार रुपये के इनामी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांव सबौली निवासी नविंदर उर्फ गोलू है। आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गांव सबौली निवासी हरीश ने 21 अप्रैल, 2024 को कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उसके चाचा अमरजीत का (38) ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। वह 21 अप्रैल की देर शाम अपने चाचा के साथ खाना लेने होटल पर जा रहे थे।
सबौली-नरेला रोड पर गांव की फिरनी में पहुंचे तो इसी दौरान वहां कार में गांव के गोलू व आशीष उर्फ बाली, झज्जर के गांव लडरावण के मुकेश उर्फ सीटू तथा सीटू का दोस्त बैठे मिले। उन्होंने उन्हें रोक लिया और गोलू ने कारोबारी प्रतिद्वंद्वता के चलते उसके चाचा से झगड़ा शुरू कर दिया। वह अपने चाचा को लेकर चलने लगे तो पीछे से तीन फायर किए थे जिसमें एक गोली चाचा को लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चारों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
बाद में पता लगा था कि दोनों ने एक ही कंपनी के माल की ढुलाई करते थे। जिसमें उनमें प्रतिस्पर्धा बढ़ गई थी। जिसके चलते ही रंजिश हो गई थी। पुलिस मामले में 6 आरोपियों को पहले काबू कर चुकी थी। मामले में मुख्य आरोपी गोलू की गिरफ्तारी के लिए 13 जनवरी को ही पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मामले में अब सेक्टर-27 क्राइम यूनिट ने आरोपी नविंदर उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कुंडली थाना पुलिस को सौंप दिया गया।