बुजुर्ग किसान की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
टोहाना, 19 नवंबर (निस)
उपमंडल के गांव समैन में ट्रैक्टर से कुचलकर एक बुजुर्ग की हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सुरेन्द्र उर्फ शिन्द्र पुत्र छोटूराम निवासी समैण के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आगामी जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 17 नवंबर को गांव समैन निवासी कृष्ण पुत्र शमशेर सिंह की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार 16 नवंबर को जब वह अपने पत्नी के साथ भिवानी जा रहा था तो रास्ते में उसके पिता शमशेर सिंह का फोन आया और कहा कि सुरेन्द्र ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर ट्रैक्टर उसके ऊपर चढ़ा दिया। इसके अलावा अन्य आरोपियों ने मारपीट की व तेजधार हथियार से हमला किया। सुरेन्द्र ने उसे जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर के पीछे जुड़े कल्टीवेटर में उलझा कर काफी घसीटा और बाद में मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार इस घटना में उसके पिता की मौत हो गई थी। पुलिस ने रामनिवास, कृष्ण, नरेश, गांव के वर्तमान सरपंच रणवीर गिल, सोमबीर, मनदीप, संदीप, प्रदीप, सुरेन्द्र, दीपेन्द्र, लोकेन्द्र, करनैल, बलराज, कर्म सिंह, सुबे सिंह, ईश्वर, रोहताश, युद्धवीर, कुलबीर, सुरेश, हरपाल, तेजबीर, तलवीर, प्रदीप, गुरदेव, शमशेर, सोहन व विनोद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।