मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महुआ मोइत्रा को 2 नवंबर को पेश होने का निर्देश

07:50 AM Oct 29, 2023 IST

नयी दिल्ली, 28 अक्तूबर (एजेंसी)
लोकसभा की आचार समिति ने ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ से जुड़े आरोपों के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को 31 अक्तूबर के बजाय 2 नवंबर को उसके सामने पेश होने को कहा है। समिति ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद इस तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। मोइत्रा ने शुक्रवार को समिति के प्रमुख विनोद कुमार सोनकर को पत्र लिखकर कहा था कि वह भाजपा के सदस्य निशिकांत दुबे द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के मामले में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते समिति के समक्ष 31 अक्तूबर को उपस्थित नहीं हो पाएंगी। उन्होंने कहा था कि वह 5 नवंबर के बाद ही पेश हो सकेंगी। समिति ने कहा कि वह इसके बाद तारीख और आगे बढ़ाने के उनके किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी।
इस मामले के संदर्भ में बृहस्पतिवार को वकील जय अनंत देहाद्रई और दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति को ‘मौखिक साक्ष्य’ दिये थे। मोइत्रा ने कहा था कि उन्हें ‘दुबे और देहाद्रई द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक आरोपों के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए पर्याप्त अवसर दिया जाना चाहिए और मामले की निष्पक्ष सुनवाई होनी चाहिए।’

Advertisement

Advertisement