For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

माहिर चौधरी ने आरआईएमसी की परीक्षा में देशभर में पाया तीसरा स्थान

02:53 PM Jul 22, 2024 IST
माहिर चौधरी ने आरआईएमसी की परीक्षा में देशभर में पाया तीसरा स्थान
माहिर चौधरी
Advertisement

एस अग्निहोत्री/हमारे प्रतिनिधि
चंडीगढ़, 22 जुलाई
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 चंडीगढ़ के छात्र माहिर चौधरी ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) की परीक्षा में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 7 में पढ़ने वाले माहिर चौधरी हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर और माता चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में यूआरसी के पद पर कार्यरत है। माहिर का कहना है कि वह वायुसेना में भर्ती होकर पायलट बनना चाहता है। स्कूल प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह गोसाईं ने माहिर चौधरी व उसके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा की माहिर की यह उपलब्धि उनके स्कूल के साथ पूरे चंडीगढ़ के लिए गौरव की बात है।
स्कूल प्रिंसिपल ने कहा हर 6 महीने में आरआईएमसी परीक्षा में पूरे भारत से केवल 25 बच्चों का चयन होता है । देहरादून में स्थित आरआईएमसी विद्यालय से पड़ कर पिछले 100 साल से भारत में कई रक्षा अधिकारी बने है। उन्होंने आगे बताया कि पिछले 6 साल से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-35 से हर बार आरआईएमसी की परीक्षा में एक से दो बच्चे सफल हो रहे हैं । इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में सेना के प्रति लगन बढ़ रही है और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×