महेंद्रगढ़ को 28 परियोजनाओं की सौगात
नारनौल, 13 अगस्त (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज वर्चुअल माध्यम से जिला महेंद्रगढ़ को लगभग 172 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं सहित आज राज्य को 3400 करोड़ की लागत की 600 परियोजनाओं की सौगात दी। वहीं स्थानीय स्तर पर सिंचाई मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने जिला की इन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सिंचाई मंत्री ने कहा कि सरकार की नेक नीयत से जिला महेंद्रगढ़ अब अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। नांगल चौधरी गेटवे ऑफ हरियाणा बन चुका है। उत्तरी हरियाणा से दक्षिणी हरियाणा को जोडऩे वाला 152-डी एक्सप्रेस इसका अनुभव करवाता है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में आधारभूत संरचनाओं को तीव्रता के साथ मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि अधिकारियों के सहयोग के बिना प्रोजेक्ट सही दिशा में नहीं जा सकता। सिंचाई मंत्री ने कहा कि अधिकारी जिस भी स्टेशन पर रहें वहां पर एक ऐसा कार्य करें। जिससे उनकी छाप हमेशा के लिए बरकरार रहे। उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान झज्जर के दो प्रोजेक्ट का भी
जिक्र किया।
जिला महेंद्रगढ़ को मिली ये परियोजनाएं
सिंचाई मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने आज ऐतिहासिक ढोसी की पहाड़ी पर बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 4053 लाख रुपए खर्च होंगे। यह प्रोजेक्ट भारत सरकार की पर्वतमाला परियोजना के तहत एनएचआई तथा टूरिज्म विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तैयार होना है। सिंचाई मंत्री ने पीडब्ल्यूडी एंड बीएडआर की विभिन्न सडक़ों का उद्घाटन किया। इन पर कुल 5575 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है। वहीं 3800 लाख रुपए की सडक़ों का शिलान्यास किया। इसी प्रकार सिंचाई विभाग की 228 लाख रुपए की लागत से तैयार दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया तथा 2789 करोड रुपए की लागत से तैयार होने वाली दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा गोद गांव में पंचायत विभाग द्वारा 238 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। इसी प्रकार गांव कोजिंदा में पशुपालन विभाग की ओर से 32 लाख रुपए की लागत से तैयार जीवीडी का उद्घाटन किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से महेंद्रगढ़ में 20 बैड के प्रीफेब स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया। इस पर 35 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसके अलावा सब हेल्थ सेंटर बिहाली, तिगरा, सीहोर तथा बुचावास का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 266 लाख रुपए खर्च होंगे। शहरी विकास विभाग की तरफ से सुभाष पार्क तथा चितवन वाटिका नारनौल के दोबारा विकास पर 324 लाख रुपए खर्च होंगे, जिसका शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा, एसडीम डा. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार, जिला परिषद के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव भी मौजूद थे।