सरकार की नीतियां घर-घर पहुंचाने के लिए महिला मोर्चा ने कसी कमर : प्रियदर्शी
गुरुग्राम, 28 जनवरी (हप्र)
हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी ने अपने स्वागत समारोह में पहुंची महिलाओं से आह्वान किया कि वे घर-घर तक भाजपा की नीति पहुंचाने और लोकसभा चुनाव में पार्टी को पूरा बहुमत दिलवाने के लिए कमर कस लें।
प्रियदर्शी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का सर्वोच्च सम्मान करती है उन्हें योग्यता के अनुसार हर अवसर प्रदान करती है महिलाओं को भी पार्टी ने पूरा सम्मान दिया है और नीचे से लेकर ऊपर तक सभी पदों को नवाजा है। महिला कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक पार्टी की नीतियां घर-घर तक पहुंचाने और सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
कार्यक्रम में पार्लियामेंट्री बोर्ड की सदस्य सुधा यादव , मधु आजाद, गुरुग्राम मोर्चा प्रभारी बहन प्रवीण जोशी, लोकसभा प्रभारी विद्यु कालरा, जूनागढ़ अखाड़े से साध्वी जी प्रदेश सचिन अलीशा तोमर , कोषाध्यक्ष पूनम भटनागर, कीर्ति सोशल मीडिया ,प्राची खुराना , जयंती , डॉ पुष्पा बिश्नोई , कृष्ण , अजीत यादव, कृष्णपाल , सुंदरी खत्री , पायल चौहान, ममता पांडे, नीलिमा मिश्रा, रेखा सैनी, कांता, समता दंडवत, रचना अग्रवाल, रीना, कोमल चौधरी, मंडल अध्यक्ष कमलेश सैनी, अंजू केडीएल, हिमानी राघव, विमल राघव , तृप्ति अग्रवाल, पिंकी तोमर, संतोष, अंशु , रश्मि अग्रवाल, प्रांजल अग्रवाल, ज्योति, उनकी टीम एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
सुना प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम
केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ. सुधा यादव ने कहा कि मोदी सरकार महिला सम्मान, सुरक्षा व स्वाभिमान को प्रोत्साहन दे रही है। मोदी सरकार ने महिलाओं की खुशहाली के लिए नए द्वार खोले हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। इस दौरान महिलाओं ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुना।