सब्जियों के बढ़े दामों की महिला कांग्रेस प्रधान ने की आलोचना
10:51 AM Jul 05, 2023 IST
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 जुलाई (हप्र)
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा है कि महंगाई की मार के कारण जनता का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद और नेताओं को सब्ज़ी लेने बाज़ार में उतरना चाहिए तभी उन्हें इस महंगाई का अंदाज़ा होगा। दीपा ने कहा कि सब्जियों के रेट एसी कमरों में बैठकर बढ़ाना सत्ताधारी पार्टी की फितरत बन गयी है। उन्होंने कहा कि जिन बेटे-बेटियों की शादी है, उनके लिए शहर के कम्युनिटी सेंटर फ्री में बुक करें ताकि कहीं से तो उन्हें राहत मिले।
Advertisement
Advertisement