मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

13.71 करोड़ से होगा महेंद्रगढ़ स्टेशन का कायाकल्प

09:38 AM Nov 23, 2024 IST
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तैयार किया जा रहा महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन। -निस

कनीना, 22 नवंबर (निस)
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर-पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल के के अंतर्गत महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से जारी है। इस बारे में रेलवे अधिकारी दुनीलाल कुमावत ने बताया कि स्टेशन के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग का कार्य, चारदीवारी, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्यीकरण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस सहित रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य अंतिम चरण में है। अब तक लगभग 60 फीसदी कार्य हो चुका है। 13.71 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों में उपरोक्त कार्यों के अलावा सौंदर्यवर्धन के लिए एलईडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार को अत्यन्त आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन को भी आकर्षक एवं आधुनिक रूप प्रदान किया जा रहा है। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सभी सुविधाओं सहित उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा।
इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा।

Advertisement

5.98 करोड़ से बनेगा 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल

स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5.98 करोड़ रुपए है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेगीं मिलेंगी।

Advertisement
Advertisement