For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिरसा के दड़बी में राज्यस्तरीय समारोह में महिन्द्र कुमार सम्मानित

07:29 AM Nov 21, 2024 IST
सिरसा के दड़बी में राज्यस्तरीय समारोह में महिन्द्र कुमार सम्मानित
इन्द्री निवासी आपसी संस्था के जिला संयोजक महिन्द्र कुमार व क्षेत्र की टीम को सिरसा के गांव दड़बी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करते फ्लावर मैन डॉ. रामजी जयमल। -निस
Advertisement

इन्द्री, 20 नवंबर (निस)
फूलों की पौध उगाने और उसके वितरण में लगे पर्यावरण मित्रों को सिरसा के गांव दड़बी में आयोजित राज्य स्तरीय फूलों की पौध वितरण समारोह में जिला करनाल संयोजक महिंद्र कुमार को मुख्य अतिथि बनाकर उनको व टीम को सम्मानित किए जाने से फूलों की मुहिम से जुड़े सदस्यों में खुशी की लहर है। फ्लावर मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध डॉ. रामजी जयमल द्वारा हर साल सिरसा जिला के गांव दड़बी में फूलों की पौध वितरण का राज्य स्तरीय मेला समारोह आयोजित करके मनाया जाता है। मेले में प्रदेशभर से हजारों लोग फूलों की पौध प्राप्त करने के लिए मेले में शिरकत करते हैं। गत दिन आयोजित समारोह में इन्द्री से महिन्द्र, देवेन्द्र देवा, धर्मवीर लठवाल व अशोक कांबोज ने मेले में शिरकत की। अध्यापक महिन्द्र को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। फ्लावर मैन डॉ. रामजी लाल द्वारा शुरू की गई इस मुहिम से स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों का सौंदर्यीकरण दायरा लगातार बढ़ रहा है। आपसी टीम के सदस्य राजपाल चौधरी, धर्मपाल चौधरी, संजीव, प्राध्यापक अरुण, बीर राणा, सुभाष लांबा, सबरेज अहमद, रविंद्र शिल्पी, नरेश मीत, अजैब सैनी, धर्मवीर लठवाल, साहब सिंह, एडवोकेट अशोक, नरेंद्र बंटी, मान सिंह, जसवंत बांकुरा, दविंदर, जगदीश चंद्र, फौजी राम लठवाल तथा सुरेश नगली ने टीम को सम्मानित होने पर बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement