महेंद्र जांगिड़ सर्वसम्मति से बने पलवल जिलाध्यक्ष
08:49 AM Feb 19, 2025 IST
Advertisement
होडल, 18 फरवरी (निस)
होडल निवासी महेंद्र जांगिड़ को सर्वसम्मति से हरियाणा प्रदेश जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिला पलवल महासभा का अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ ने बताया कि नामांकन समिति में पर्यवेक्षक राजेंद्र जांगिड़ सचिव फरीदाबाद, चुनाव अधिकारी बुद्धिमल जांगिड़ पूर्व जिला सचिव पलवल और राजेंद्र जांगिड़ लेक्चरर पलवल को जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने समाज के गणमान्य लोगों से विचार विमर्श करके होडल निवासी महेंद्र जांगिड़ को सर्वसम्मति से मनोनीत कराकर समाज की एकजुटता का संदेश दिया है। इस अवसर पर फरीदाबाद अध्यक्ष चरणपाल, सचिव राजेंद्र जांगिड़, पलवल धर्मशाला के नव निर्वाचित प्रधान जितेंद्र, शाखा प्रधान आनंद स्वरूप, मोहन, ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान ज्ञानचंद, बुद्धिमल, गोपाल, पूरणमल आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement