महायुति और भाजपा नेतृत्व करेगा सीएम पर फैसला : बावनकुले
मुंबई (एजेंसी)
महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के नेता और भाजपा का नेतृत्व तय करेगा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। बावनकुले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है और इसकी प्रदेश इकाई के प्रमुख नाना पटोले मात्र 200 मतों से चुनाव जीते हैं। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना, उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अौर भाजपा के महायुति गठबंधन ने 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी है। नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद बावनकुले ने कहा कि समाज के सभी वर्गों ने भाजपा का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पटोले को अपने कुछ सहयोगियों की बात पर ध्यान देना चाहिए जो प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से उनका इस्तीफा मांग रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए किसी भी पार्टी को पर्याप्त सीट नहीं मिलने के लिए कांग्रेस के ‘झूठ’ को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
राकांपा ने अजित पवार को नेता चुना : राकांपा ने पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को रविवार को विधायक दल का नेता चुना। उनके सहयोगी अनिल पाटिल को फिर से मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।
a