For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती एवं अभिनंदन समारोह आज

10:12 AM Apr 07, 2024 IST
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती एवं अभिनंदन समारोह आज
कुरुक्षेत्र में शनिवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के आयोजन को लेकर बैठक कर रूपरेखा तैयार करते समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 6 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सैनी समाज सभा की तरफ से थीम पार्क में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती एवं अभिनंदन समारोह का ऐतिहासिक एवं यादगार कार्यक्रम 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल अति विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश भर से सैनी एवं सर्व समाज के लोग पहुंचेंगे। इस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी समाजों को महान लोगों की जयंती समारोह को सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत सभी समाजों के महापुरुषों की जयंती मनाई गई। उन्होंने कहा कि अब सैनी समाज की तरफ से 7 अप्रैल को थीम पार्क में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा पूर्व सांसद सरदार गुरदयाल सिंह सैनी, कैथल से उद्योगपति बालकिशन सैनी, उद्योगपति रणबीर सिंह खंडवालिया विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। दूसरी ओर महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह के सफल आयोजन को लेकर कार्यक्रम संयोजक सैनी समाज सभा के पदाधिकारी शनिवार को दिनभर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। सैनी समाज सभा के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गठित कमेटियों के साथ बैठक कर फीडबैक ली। महासचिव अवतार सिंह सैनी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। इस मौके पर पूर्व सांसद गुरदयाल सिंह सैनी, सभा के उपप्रधान जोगिंद्र बारवा, वरिष्ठ उप प्रधान सत्यवान सैनी, सहसचिव श्यामलाल सैनी, कोषाध्यक्ष दर्शनलाल, सैनी शिक्षा समिति प्रधान जयभगवान सैनी, सचिव योगेंद्रनाथ सैनी, उपप्रधान होशियार सिंह, कृष्णलाल खैरी, सुरेश सैनी अजरावर, चंदगीराम पटवारी, ज्ञानचंद नंबरदार, गुरनाम जलबेड़ा, जसविंद्र बसंतपुर, राकेश सुंदरपुर, सरपंच कैंथला बलदेव सिंह, वेदप्रकाश, गुरपीत सैनी व सतेंद्र रतगल सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×