Mahatma Gandhi Punyatithi : पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा - "उनके आदर्श विकसित भारत..."
नई दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा)
Mahatma Gandhi Punyatithi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।
मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी सेवा एवं बलिदान को याद करता हूं।''
बता दें कि राष्ट्रपिता गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्याग्रह के जरिए भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश भर में उनके विचारों और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद किया जाता है।
वहीं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर भी लिखा, "स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन! श्रद्धेय 'बापू' की शिक्षाएं और उनका त्यागमय जीवन विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करते हैं।" आइए, 'बापू' के दिखाए सत्य, अहिंसा व स्वदेशी के मार्ग पर चलकर हम सभी 'नए भारत-विकसित भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों।।" बयान के मुताबिक, समारोह के दौरान बच्चों ने 'रघुपति राघव राजा राम' सहित महात्मा गांधी से जुड़े विभिन्न भजन गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।