मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाशिवरात्रि बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय

06:44 AM Mar 09, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को महाशिवरात्री पर्व पर शिवलिंग पर जल चढ़ाते श्रद्धालु। -हप्र

भिवानी, 8 मार्च (हप्र)
छोटी कांशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में भीड़ देखी गई। अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें मंदिरों में लगी रहीं। बम-बम भोले के जयकारें लगाते हुए शिव भक्तों ने श्रद्धा एवं उल्लास से महाशिवरात्रि पर्व मनाया। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। शिव भक्तों ने विभिन्न मंदिरो में जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगीं। श्रद्धालुओं द्वारा हरिद्वार, गंगोत्री एवं गौमुख से लाई गई कांवड़ भी चढ़ाई गई।
भिवानी जिला के गांव रेवाड़ीखेड़ा के करीब 150 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर के महंत सुंदरनाथ ने कहा कि शिवरात्रि पर्व पर महादेव की विशेष कृपा श्रद्धालुओं पर बरसती है। जोगीवाला मंदिर व हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में भी सुबह से शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई। इस मौके पर मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि यह पर्व शांति-सद्भावना को समर्पित है।

Advertisement

Advertisement