सोनीपत में आज पहुंचेगी महासंगम भगवा त्रिशूल यात्रा
सोनीपत, 10 मार्च (हप्र)
प्रयागराज से शुरू हुई भगवा त्रिशूल यात्रा मंगलवार 11 मार्च दोपहर को पूर्ण मूर्ति कैंपस कामी रोड पहुंचेगी। यात्रा अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद की तरफ से निकाली जा रही है। हरिद्वार में निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज के हवाले से पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वागत समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा मौजूद रहेंगे। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं भगवा त्रिशूल यात्रा के संयोजक दीप सिहाग सिसाय, परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉ. नवीन नैन भालसी और परिषद की राष्ट्रीय प्रवक्ता दामिनी वशिष्ठ विशेष रूप से यात्रा के साथ पहुंचेंगे। डॉ. विजयपाल नैन ने बताया कि 12 ज्योतिर्लिंग, 12 शक्तिपीठों की यात्रा के बाद अब 120 त्रिशूलों के साथ भगवा त्रिशूल यात्रा निकाली जा रही है। सभी त्रिशूलों को प्राचीन शिवालयों में प्रतिष्ठित किया जाएगा।