For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharastra : महाराष्ट्र अब फडणवीस के डिप्टी बने शिंदे और पवार

04:42 AM Dec 06, 2024 IST
maharastra   महाराष्ट्र अब फडणवीस के डिप्टी बने शिंदे और पवार
मुंबई में बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार। - प्रेट्र
Advertisement

मुंबई, 5 दिसंबर (एजेंसी)
देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भारतीय जनता पार्टी नीत ‘महायुति’ गठबंधन के नेताओं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा भाजपा नीत ‘महायुति’ के हजारों समर्थक शामिल हुए। यह कार्यक्रम 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो सप्ताह बाद आजाद मैदान में आयोजित किया गया। किसी अन्य मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिपरिषद का विस्तार अगले सप्ताह नागपुर में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में आए, जिनमें योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, हिमंत विश्व शर्मा, मोहन यादव और प्रमोद सावंत शामिल थे। समारोह में अभिनेता शाहरुख खान और मुकेश अंबानी सहित बॉलीवुड और भारतीय उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित थीं।
नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित फडणवीस (54) को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने शिंदे (60) और पवार (65) को भी पद की शपथ दिलाई।

Advertisement

पहली फाइल अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की प्रतीक्षा कर रहे मरीज को दिये 5 लाख रुपये

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार कार्यभार संभालने के बाद पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की प्रतीक्षा कर रहे एक मरीज को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। पुणे के निवासी चंद्रकांत कुरहाड़े की पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करने से पहले फाइल पर अपने हस्ताक्षर किए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement