मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maharashtra News : नए साल पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से कार टकराने से 4 लोगों की मौत

05:16 PM Jan 01, 2025 IST

जालना (महाराष्ट्र), 1 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Maharashtra News : महाराष्ट्र के जालना जिले में बुधवार को एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सोलापुर-धुले रोड पर दोपहर करीब एक बजे हुई इस दुर्घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अक्कलकोट की यात्रा के बाद छत्रपति संभाजीनगर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक अंबाड़ तहसील के महाकाल गांव में सड़क पर खराब हो गया था और तभी कार ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी।

Advertisement

अनिता परशुराम कुंटे (48), भागवत चोरे (47), सृष्टि भागवत चोरे (13) और वेदांत भागवत चोरे (11) की मौके पर ही मौत हो गई। कार चला रहे परशुराम कुंटे और छाया चोरे को गंभीर चोटें आईं और उन्हें छत्रपति संभाजीनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। व्यस्त राजमार्ग पर यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा, जिसके बाद पुलिस ने रास्ता साफ कराया। गोंडी पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Accident NewsDainik Tribune newsJalna Accident Newslatest newsMaharashtra Accident NewsMaharashtra Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार