मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maharashtra News : शादी की मीठी बातें और 57 लाख की लूट, बुजुर्ग महिला को सपने दिखाकर गायब की जिंदगीभर की कमाई

04:11 PM May 28, 2025 IST

ठाणे, 28 मई (भाषा)

Advertisement

Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 73 वर्षीय एक महिला को विवाह का झांसा देकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 57 लाख रुपये से अधिक की ठगी की।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। विष्णु नगर पुलिस थाने के निरीक्षक विवेक कुमुतकर ने बताया कि पीड़िता डोंबिवली क्षेत्र के नाना शंकरशेट रोड स्थित एक आवासीय परिसर में रहती हैं। उनकी मुलाकात 62 वर्षीय आरोपी से एक समाचार पत्र में प्रकाशित वैवाहिक विज्ञापन के माध्यम से हुई थी।

Advertisement

कुमुतकर ने बताया कि आरोपी ने महिला का विश्वास जीतने के बाद उससे विवाह का वादा किया और पुणे में शांतिपूर्ण जीवन बिताने का सपना दिखाया। उन्होंने बताया, "आरोपी ने महिला को पुणे में मकान खरीदने की योजना के बारे में बताया और उसके खाते में 35 लाख रुपये भेजने के लिए महिला को तैयार किया। उसने फर्जी रसीदें और जाली संपत्ति दस्तावेज दिखाकर महिला को भरोसा दिलाया।"

पुलिस के अनुसार, आरोपी कुछ समय तक महिला के घर पर भी रुका और इस दौरान उसने लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए। साथ ही, आरोपी ने महिला का डेबिट कार्ड भी चुरा लिया और उससे 2.4 लाख रुपये की नकद राशि निकाल ली। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पैसे ठगने के बाद पिछले महीने महिला से संपर्क तोड़ लिया और फिलहाल वह फरार है।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 318(2) (धोखाधड़ी), 305 (निवास स्थान में चोरी), 336(2) व 336(3) (जालसाजी), 338 (मूल्यवान दस्तावेज या वसीयत की जालसाजी) और 340(2) (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को असली के रूप में प्रस्तुत करना) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा, "मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।"

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaharashtra Fraud CaseMaharashtra NewsMArriage Fraud Caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार