मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maharashtra News : BTS से मिलने के चक्कर में घुमा दिमाग... बच्चियों ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी...पैसे चुरा किया ये काम

03:45 PM Dec 30, 2024 IST

संभाजीनगर, 30 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Maharashtra News : महाराष्ट्र की तीन नाबालिग लड़कियों ने कथित तौर पर अपने अपहरण का नाटक रचा ताकि वो पैसे इकट्ठा करके दक्षिण कोरिया के लोकप्रिय पॉप बैंड बीटीएस के सदस्यों से मिल सकें। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ओमेरगा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि धाराशिव जिले की रहने वाली इन लड़कियों में से एक की उम्र 11 साल और दो की 13 साल है। उन्होंने कहा कि तीनों लड़कियों ने अपने पसंदीदा पॉप बैंड के सदस्यों से मिलने की खातिर दक्षिण कोरिया जाने के लिए रुपए कमाने के मकसद से पुणे जाने की योजना बनाई थी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि धाराशिव पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर 27 दिसंबर को एक व्यक्ति ने फोन कर यह दावा किया कि जिले के ओमेरगा तालुका से तीन लड़कियों को जबरन एक स्कूल वैन में ले जाया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पाया कि वह एक महिला का फोन नंबर था, जो ओमेरगा से पुणे जा रही राज्य परिवहन बस में यात्रा कर रही थी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के सोलापुर जिले के मोहोल क्षेत्र से गुजरते समय उन्होंने बस का पता लगा लिया। उन्होंने बताया कि ओमेरगा पुलिस ने मोहोल स्थित अपने समकक्षों के साथ-साथ बस स्टैंड पर दुकान लगाने वाली एक महिला से भी संपर्क किया। इसके बाद महिला की मदद से तीनों लड़कियों को बस से उतारकर स्थानीय थाने ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि बाद में ओमेरगा पुलिस टीम नाबालिग के अभिभावकों के साथ वहां पहुंची। अधिकारी ने बताया कि अगले दिन पुलिस ने लड़कियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी पुणे जाकर वहां काम करने और पैसे कमाने की योजना थी, जिससे वो दक्षिण कोरिया जाकर बीटीएस बैंड के सदस्यों से मिल सकें।

Advertisement
Tags :
BTSBTS FanDainik Tribune newsDharashiv Newslatest newsMaharashtra NewsSouth Koreaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार