मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maharashtra Bomb Threat : सुरक्षा अलर्ट! बम की धमकी से मुंबई दूतावास में मचा हंगामा, जांच के बाद झूठी निकली सूचना

05:31 PM Jun 15, 2025 IST

मुंबई, 15 जून (भाषा)

Advertisement

Maharashtra Bomb Threat : यहां के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को फोन कर परिसर में बम धमाका करने की धमकी दी गई, लेकिन तलाशी के बाद वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

बीकेसी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महावाणिज्य दूतावास को शनिवार रात करीब आठ बजे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें परिसर में धमाका करने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया।

Advertisement

हालांकि, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Advertisement
Tags :
Bomb disposal squadbomb threatDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaharashtra KhabarMaharashtra NewsUS Consulate in Maharashtraदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार