Maharashtra Assembly Elections निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी का तत्काल तबादला किया
नयी दिल्ली, 4 नवंबर (भाषा)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, निर्वाचन आयोग ने कई राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद राज्य सरकार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का निर्देश दिया है।
Maharashtra Assembly Elections सूत्रों के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि शुक्ला का प्रभार उनके बाद काडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी को सौंपा जाए। साथ ही, मुख्य सचिव को डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी आदेश दिया गया है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। हाल ही में एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने अधिकारियों से निष्पक्ष रहने और अपने कर्तव्यों का पालन करते समय पक्षपाती न समझे जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने 29 अक्टूबर को महाराष्ट्र में राजनीति से प्रेरित अपराधों पर चिंता जताई थी और डीजीपी शुक्ला को चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाले अपराधों पर सख्ती से नियंत्रण रखने का निर्देश दिया। राज्य में हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राजनीतिक बवाल मचा हुआ है।