मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maharashtra: टिकट न मिलने से नाराज शिवसेना विधायक श्रीनिवास वनगा ने छोड़ा था खाना-पीना, अब लापता

09:47 AM Oct 30, 2024 IST
श्रीनिवास वनगा। वीडियो ग्रैब सोशल मीडिया

पालघर, 30 अक्टूबर (भाषा)

Advertisement

Srinivas Vanaga missing: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पालघर से शिवसेना के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा लापता हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। बहरहाल, वनगा के परिवार ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है।

पालघर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार सुबह बताया कि अभी कोई जानकारी नहीं है कि वनगा कहां हैं। वह सोमवार शाम से ही संपर्क में नहीं हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

Advertisement

परिवार ने की थी मानसिक स्थिति पर चिंता व्यक्त

उन्होंने वनगा की मानसिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी। शिवसेना द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज वनगा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का साथ देकर तथा उनकी पार्टी में शामिल होकर ‘‘बड़ी गलती'' की है।

भावुक वीडियो हो रहे वायरल

वनगा की भावुक प्रतिक्रिया के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और समाचार चैनलों ने भी इन्हें प्रसारित किया है। शिवसेना में विभाजन के बाद श्रीनिवास वनगा ने शिंदे का समर्थन किया था। उन्हें पार्टी द्वारा इस सीट से पुन: नामांकित किए जाने की उम्मीद थी।

जून 2022 में बगावत कर दिया था शिंदे का साथ

बहरहाल, शिवसेना ने पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को इस सीट से टिकट दिया है। राजेंद्र ने भी जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह के दौरान शिंदे का साथ दिया था। वनगा ने शिंदे के प्रतिद्वंद्वी और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे को ‘‘देव मानुस'' भी बताया था।

टिकट न मिलने से छोड़ दिया था खाना पीना

वनगा के लापता होने से पहले उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी मानसिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी और बताया था कि उन्होंने न केवल उनसे बातचीत करना और खाना खाना बंद कर दिया है बल्कि वह रो भी रहे हैं और अपने जीवन को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दे रहे हैं।

शिंदे की पत्नी ने की थी वनगा की पत्नी से बात

ऐसा बताया जा रहा है कि विधायक की स्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने वनगा की पत्नी से संपर्क किया था और उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके पति को महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में भूमिका देने पर विचार किया जाएगा। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

Advertisement