मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाराणा प्रताप का मातृभूमि के लिए समर्पण आज भी प्रेरणास्रोत : योगेन्द्र राणा

08:35 AM May 20, 2025 IST
करनाल में सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती का निमंत्रण देते विधायक योगेंद्र राणा। -हप्र

करनाल, 19 मई (हप्र)
असन्ध विधायक योगेन्द्र राणा सोमवार को घरौंडा में पहुंचे और आगामी राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह को लेकर जनता को आमंत्रित किया। यह भव्य कार्यक्रम 29 मई दिन बृहस्पतिवार को गांव सलवान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
विधायक योगेंद्र राणा ने बताया कि यह समारोह वीरता, स्वाभिमान और मातृभूमि की रक्षा के लिए जीवन समर्पित करने वाले महाराणा प्रताप की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ना है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। विधायक राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे देश के सच्चे राष्ट्रनायक थे। उनका साहस,
त्याग और मातृभूमि के लिए समर्पण
आज भी प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर राजपूत सभा के प्रधान डॉ. एनपी सिंह, शैंकी राणा, श्रीपाल पूर्व पार्षद, रंगु राणा, बीर सिंह, अनिल चौहान, अक्षय राणा, बिन्द्र सरपंच अमृतपुर कला, दीपेन्द्र सरपंच कालरम, सोहन सिंह राणा, गुरदीप बीजना, निशांत राणा, रणबीर सिंह राका सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement