महाराणा प्रताप उद्यान विवि सैकेंड रनरअप
करनाल, 20 नवंबर (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के बागवानी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित जिला युवा महोत्सव में 5 विधाओं में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार जीते। विद्यार्थियों द्वारा महोत्सव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के चलते महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय को सैकेंड रनरअप पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एमएचयू की डीएसडब्ल्यू प्रो. रंजन गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों का स्वागत किया।
डीएसडब्ल्यू प्रो. रंजन गुप्ता ने बताया कि माननीय कुलपति सुधीर राजपाल के कुशल नेतृत्व में एमएचयू लगातार आगे बढ़ रही है। उनकी देखरेख में 5 विधाओं में प्रथम और सैकेंड श्रेणी में पुरस्कार जीते। एमएचयू को सैकेंड रनर अप का पुरस्कार मिला, जिसे कल्चरल इंचार्ज डॉ. सोनिया ने ग्रहण किया।
थीम इवेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में मोटे अनाज पर कुकिंग प्रतियोगिता में कनिष्का की टीम प्रथम पुरस्कार जीता। मोटे अनाज पर नाटक में प्रियांशी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। भाषण में छात्रा काव्या को द्वितीय स्थान, मिला, पोस्टर मेकिंग में दीपिका यादव को दूसरा स्थान मिला। अलग-अलग टॉपिक विद्यार्थियों को दिए गए, जिसमें नरूल ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता विद्यार्थियों को मेयर रेणु बाला गुप्ता ने ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रो रंजन गुप्ता ने विजेता विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि जनवरी में आयोजित होगी भाग लेंगे।