मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश, धर्म, स्वाधीनता के लिए सबकुछ न्योछावर किया महाराणा प्रताप ने : श्याम सिंह राणा

07:36 AM Jan 20, 2025 IST
महेंद्रगढ़ में रविवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करते हुए। -हप्र

महेंद्रगढ़, 19 जनवरी (हप्र)
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने रविवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक पर रविवार को महान शासक और महान योद्धा महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव व असंध विधायक योगेन्द्र राणा भी मौजूद थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि मेवाड़ के महान राजा महाराणा प्रताप अपने पराक्रम और शौर्य के लिए पूरी दुनिया में मिसाल के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने देश, धर्म और स्वाधीनता के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। महाराणा प्रताप ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान दिया। उनके संघर्ष और बलिदान ने भारतीय इतिहास को नई दिशा दी। महाराणा प्रताप की संघर्ष भावना और देश के प्रति प्यार हमें हमेशा प्रेरित करते हैं। यह प्रतिमा उनके साहस और समर्पण को सम्मानित करने का एक छोटा सा प्रयास है। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में महापुरुषों की जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि वर्तमान युवा पीढ़ी महापुरुषों के त्याग और बलिदान की गाथाओं से प्रेरणा ले सकें।
इस मौके पर पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, जिला अध्यक्ष दयाराम , कार्यक्रम अध्यक्ष रवि चौहान , राजपूत सभा प्रधान सवाई सिंह राठौर, ठाकुर पुरन सिंह, सरपंच पाली देशराज फौजी के अलावा अन्य नागरिक भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement