मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maharaja Surajmal Sacrifice Day: गांव फूलकां में मुख्यमंत्री ने किया महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण, दिए 21 लाख

01:02 PM Dec 24, 2024 IST

आनंद भार्गव/हप्र, सिरसा, 24 दिसंबर

Advertisement

Maharaja Surajmal Sacrifice Day: जिला के गांव फूलकां में मंगलवार को हिंदू हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा थे जबकि अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने की।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया, भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, रोहताश जांगड़ा, मनीष गोयल , जाट विकास मंच के राजेंद्र कड़वासरा, गांव फूलकां के सरपंच सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में महाराजा सूरजमल के वंशज डा. राजेंद्र चौधरी ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने 21 लाख रुपये संस्था को तथा 11 लाख रुपये आंबेडकर धर्मार्थ ट्रस्ट को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने विभिन्न गांवों से आए सरपंचों से आह्वान किया की वे समाजहित में सहयोग दें। जल्द ही वे सरपंचों का सम्मेलन बुलाएंगे, इसमें वे भी अवश्य पहुंचे।

Advertisement

इस कार्यक्रम में सिरसा के कांग्रेस समर्थित विधायक गोकुल सेतिया ने भी मंच सांझा किया। इससे पहले गोकुल सेतिया बीते महीने सिरसा के मे डकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में बीती 18 नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ मंच पर नजर आए थे। गोकुल सेतिया ने खुले मंच से मुख्यमंत्री की तारीफ की थी और कहा था कि उन्होंने ऐसा मुख्यमंत्री कहीं नहीं देखा। कांग्रेसी विधायक होने के बावजूद गोकुल सेतिया की भाजपा नेताओं से बढ़ती नजदीकियां कई भाजपा नेताओं को खल रही है।

महाराजा सूरजमल जैसे महापुरुष के दिखाए रास्ते पर चलें : नायब सैनी
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि महाराजा सूरजमल वीरता के साथ साथ महान कुटनीतिज्ञ थे। उनके संबंध महाराजा रणजीत सिंह से लेकर महाराष्ट्र में वीर शिवाजी के साथ रहे। उन्होंने कहा कि गांव फूलकां में जाट विकास मंच, धन्ना भक्त जाट मंच व फूलकां गांव के ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित की गई महाराजा सूरजमल की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके महान व्यक्तित्व से परिचित करवाएगी साथ ही उनका मार्गदर्शन भी करेगी। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल जैसे महापुरुषों के नाम पर प्रतिमाएं स्थापित करना और संस्थाएं स्थापित करना युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी।

नशा मुक्ति अभियान में सहयोग दें आमजन
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे महाराजा सूरजमल जैसे महापुरुष के दिखाए रास्ते पर चलें। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से संकल्प करवाया कि नशा मुक्ति अभियान में सहयोग दें। युवा नशे से दूर रहें। उन्होंने यहां चले बेटा बचाओ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा लक्ष्य बनाएं कि कोई भी युवा नशों की तरफ न जाएं बल्कि खेलों और पढ़ाई से जुड़कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है। किसानों के हितों में निर्णय लेते हुए सरकार ने 24 फसलों पर एमएसपी देने का निर्णय लिया है। सरकार ने बिना पर्ची खर्ची के योग्य युवाओं को रोजगार दिया है और आने वाले समय में दो लाख योग्य युवाओं को नौकरी देंगे। लड़कियों की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना को हरियाणा सरकार ने चिरायु कार्ड जोड़कर 72 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा दी है। अब तक 16 लाख लोगों का इस योजना के तहत इलाज हो चुका है। आने वाले समय में हरियाणा में इलाज की राशि पांच लाख से बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
CM Naib Singh SainiDainik Tribune newslatest newsMaharaja SurajmalMaharaja Surajmal Sacrifice DaySirsa Newsstatue unveiling ceremonySurajmal Sacrifice Dayदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार