मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव : पंचकूला को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा

08:02 AM Sep 24, 2023 IST
पंचकूला में राष्ट्र स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात करते अग्रबंधु अमित जिंदल व अन्य। -हप्र

पंचकूला, 23 सितंबर (हप्र)
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां पंचकूला में धूमधाम से की जा रही है। महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए समस्त अग्रवाल संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में हुई। अग्रबंधु अमित जिंदल ने बताया कि अग्रवाल समाज ने राष्ट्रीय स्तरीय जयंती महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। 6 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चलेगी। 6 अक्तूबर को हवन के साथ शुभारंभ होगा। उसी दिन पूरे शहर को लाइटों से जगमगाएगा। 8 अक्तूबर को रक्तदान शिविर लगेगा। 8, 11, 12 अक्तूबर को मेडिकल कैंप अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में लगाया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध डाक्टर निशुल्क जांच करेंगे। 10 को सायं 4 बजे पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में कार रैली निकाली जाएगी। 12 को रंगोली, महेंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगित होगी। 13 को शोभा यात्रा का आयोजन होगा, जोकि शाम 4 बजे शुरु होगी। 14 को मुंबई के फिल्मी कार महाराजा अग्रसेन पर एक प्रस्तुति इंद्रधनुष आडिटोरियम सेक्टर 5 में देंगे। इसके बाद महाप्रसाद वितरित करेंगे। 15 अक्तूबर को अग्रवाल भवन में महोत्सव का समापन समारोह होगा।
इस बैठक में बृजलाल गर्ग, कुसुम कुमार गुप्ता, कैलाश मित्तल, तैयारियों में विभिन्न कमेटियों के प्रमुख तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, जगमोहन गर्ग, सुरेंद्र संजय सिंगला, शाम लाल बंसल, सीबी गोयल, अश्वनी मित्तल, प्रदीप गर्ग, अश्विनी मित्तल, अजय ,भगवान दास मित्तल ,नीतिन अग्रवाल, सत्यनारायण गुप्ता, विजय अग्रवाल, राकेश गोयल, मुकेश सिंगला, पार्षद सुनीत सिंगला, विजय गर्ग,सतीश जिंदल , मदन लाल जिन्दल,महिलाओं की टीम सुनीता, मंजू, रुपाली जैन तैयारियों में जुटी हुई है।

Advertisement

Advertisement