धूमधाम से मनाया महाराज अग्रसेन जयंती समारोह
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 अक्तूबर (हप्र)
महाराज अग्रसेन के 5148वें जयंती समारोह का आयोजन आज चंडीगढ़ में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस विशेष अवसर पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस राकेश गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:15 बजे हवन से हुआ, जिसके बाद 10:15 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शाम 7 बजे अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया और 7:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंद किशोर गोयल ने इस समारोह की अध्यक्षता की, और राम कुमार सिंगला तथा राशि निर्वाणी जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभा के प्रेस सचिव डॉ. शेखर जिंदल ने बताया कि महाराज अग्रसेन के ‘एक ईंट, एक सिक्का’ सिद्धांत के अंतर्गत सभा पिछले एक वर्ष से विद्यान कार्यक्रम चला रही है, जिसके माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाएं कुर्ते-पायजामे, बैग आदि तैयार करती हैं, जिनकी एक विशेष प्रदर्शनी भी समारोह में आयोजित की गई।
इसके साथ ही, सभा द्वारा फ्री कंप्यूटर और सिलाई की कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिल रही है। समारोह के दौरान 26वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो सभा के सेवा कार्यों की महत्वपूर्ण कड़ी है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस जयंती समारोह को और भी यादगार बना दिया, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने भाग लिया और महाराज अग्रसेन के आदर्शों को जीवंत किया।