मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

6 गांवों की महापंचायत ने लिया फैसला, चुनाव का करेंगे बहिष्कार

09:13 AM May 20, 2024 IST
जगाधरी के बूडिया इलाके के गांव मुकारमपुर में रविवार को आयोजित महापंचायत में मौजूद ग्रामीण। -निस

जगाधरी, 19 मई (निस)
थाना क्षेत्र बूडिया के गांव मुकारमपुर में रविवार को क्षेत्र के 6 गांवों के लोगों ने महापंचायत की। इन्होंने यमुना नदी पर पुल बनाने की मांग पूरी न होने पर सरकार व राजनीतिक दलों के खिलाफ रोष जताया। महापंचायत में मांगें न माने जाने तक किसी भी चुनाव में भाग न लेने का फैसला लिया गया। ग्रामीणों ने सोमवार को इस मसले पर प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजने का निर्णय भी लिया।
रविवार को गांव मुकारमपुर में हुई महापंचायत में गांव टापू माजरी, घोड़ो पिपली, मुकारमपुर, बीबीपुर, कनालसी आदि के लोगों ने भाग लिया। पूर्व चेयरमैन गांधी राम, नकली राम चेयरमैन व अन्य मौजिज लोगों का कहना था कि दशकों से चली आ रही उनकी नदी पुल की मांग की ओर सरकार व जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव टापू माजरी और घोड़ों पिपली के लोगों को यमुनानगर-जगाधरी आने जाने के लिए लगभग 40 किलोमीटर ऊपर गांव शाहजहांपुर, कलानौर से घूमकर आना पड़ता है। इसके अलावा उन्हें यमुना नदी में किश्ती के माध्यम से आना जाना पड़ता है। इसे लेकर यमुनानगर के भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने विधानसभा के सत्र में सवाल उठाया था, लेकिन सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। गांव टापू माजरी और गांव घोड़ों पिपली की आबादी 5000 से अधिक है। घोड़ो, पिपली, टापू माजरी आदि के लोगों का कहना था कि वे नोटा भी नहीं दबाएंगे, बल्कि पोलिंग स्टेशन तक भी नहीं जाएंगे।

Advertisement

Advertisement