मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

16 गांवों की महापंचायत, ग्रामीणों ने जताया रोष

07:01 AM Sep 11, 2021 IST

पिंजौर, 10 सितंबर (निस)

Advertisement

पिंजौर-मल्लाह, ब्रून, भवाना सर्म्पक सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी विभाग पर घटिया समग्री प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पिंजौर ब्लॉक रायतन क्षेत्र के 16 गांवों के सरपंचों, पूर्व सरपंचों, ग्रामीणों की महापंचायत गांव गणेशपुर में हई। बैठक में पूर्व सरपंच प्यारे लाल, हरदेव सिंह, बृजभूषण, प्रेम, अशोक कुमार, राजेन्द्र, प्रदीप, कृष्ण कुमार, गुरबचन, हर्ष चढ्डा आदि अन्य ग्रामीणों ने निर्माण के कुछ दिनों बाद ही सड़क टूटने पर रोष प्रकट किया और अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमन्त्री एंव उपमुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। पूर्व सरपंच हरदेव सिंह, प्यारा लाल ने कहा कि यदि विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही न की गई तो 26 सितंबर को हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटाएंगे। हरदेव, प्यारे लाल ने बताया कि इसमें भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका है। सरपंचों ने कहा कि वैसे ही कालका-पिंजौर क्षेत्र की विकास कार्यों में अनदेखी हो रही है जो थोड़ा-बहुत रिकार्पेटिंग का काम होता है उसमें भी घटिया सामग्री लगाई जा रही है। उधर कालका विधायक प्रदीप चौधरी पहले ही सीएम, डिप्टी सीएम को पत्र लिखकर जांच करवाने की मांग कर चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
गांवोंग्रामीणोंजतायामहापंचायत