गांव बलाली में महापंचायत, 6 फैसलों पर लगी मुहर
प्रदीप साहू/ निस
चरखी दादरी, 7 जून
भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अावाज उठाने वाले पहलवानों में शामिल विनेश और संगीता फोगाट के गांव बलाली में बुधवार को सांगवान खाप की अगुवाई में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत हुई। इसमें खाप चौधरियों व सामाजिक संगठनों की 21 सदस्यीय कमेटी ने 6 फैसलों पर मुहर लगाते हुए बेटियों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया और तय किया कि पहलवानों के बुलाने पर खाप पंचायतें तुरंत कूच करेंगी। द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट की उपस्थिति में सांगवान खाप के प्रधान व दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने महापंचायत के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा। महापंचायत में श्योराण, फोगाट, पंवार, हवेली, सतगामा सहित दर्जनभर खापों के अलावा किसान व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचे। करीब 4 घंटे तक मसले पर मंथन किया गया। विनेश और संगीता फोगाट महापंचायत में नहीं पहुंचीं।
फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा, बेटियों की आबरू पर आंच नहीं आने देंगे। सोमबीर सांगवान ने कहा कि यदि सरकार ने मसला नहीं सुलझाया तो खापें पहलवानों के एक काॅल पर मैदान में उतरेंगी। महाबीर फोगाट ने कहा कि रेसलरों की मांगों का सरकार तुरंत समाधान करे, अन्यथा देशभर की जनता बड़े आंदोलन के साथ उतरेगी। इस अवसर पर गांव के सरपंच बिंदराज के अलावा नरसिंह डोहकी, प्रभुराम गोदारा, राजकुमार हड़ौदी, बिजेंद्र बेरला, सूरजभान झोझू, रामसिंह तिवाला, ताराचंद चरखी, राजबीर मिरासी, सुरेंद्र कुब्जानगर, राजू मान, प्रीतम बलाली, डा. ओमप्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।
ये फैसले लिए
बृजभूषण शरण की तुरंत गिरफ्तारी हो।
सभी खाप व संगठन, 36 बिरादरी पहलवानों के कॉल पर 24 घंटे तैयार रहें।
तमाम खेल संगठन व फेडरेशन राजनीतिक लोगो से मुक्त हों। इन संगठनों में केवल खिलाड़ी व खेलों से जुड़े व्यक्ति शामिल हों।
महिला उत्पीड़न के खिलाफ कमेटी गठित की जाए, जिसमें केवल महिलाएं हों व उनको फेडरेशनों में भी शामिल किया जाए।
सभी खाप व संगठन अपने क्षेत्रों में महिला पहलवानों के मसले पर लोगों को प्रेरित करें
महिला कोच से छेड़छाड़ करने के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए।