मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राजौंद में महापंचायत, सतविंद्र राणा के नाम पर हुई सहमति

11:03 AM Sep 10, 2024 IST
राजौंद में साेमवार को आयोजित महापंचायत में मौजूद पूर्व विधायक सतविंद्र राणा व लोगों की भीड़। -हप्र

कैथल, 9 सितंबर (हप्र)
राजौंद के जींद रोड स्थित शहनाई गार्डन में राजौंद की 36 बिरादरी की महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार का चयन करना था। पिछले कई दिनों से कलायत हलके में ये मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। मौजूदा समय में किसी भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी जनता को रास नहीं आ रहा है। राजौंद नगर के लोगों के आग्रह से पूर्व विधायक सतविंद्र राणा भी महापंचायत में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान राजौंद 36 बिरादरी ने एक मत होकर पूर्व विधायक सतविंद्र राणा को अपना समर्थन दिया और 11 सितंबर को होने वाली हल्का स्तरीय महापंचायत में राजौंद नगर की तरफ से सतविंद्र राणा के नाम की दावेदारी पेश की जाएगी। वहीं सतविंद्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि जब राजौंद एक मत हुआ है तो उन्होंने मंजिल को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यदि जनता मौका देगी तो वह पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र में जो विकास नहीं हो रहा वह उसे पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था व विकास का पहिया घुमाया जायेगा।
महापंचायत में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर सतविंद्र राणा का समर्थन किया और उन्होंने कहा कि वह उन्हें जिताने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पंचायत में शामिल लोगों ने तन मन धन से समर्थन देने का भी ऐलान किया। इस दौरान राकेश राणा, कुशल पाल राणा, डॉक्टर संदीप राणा, रविंद्र राणा पार्षद, अशोक फौजी, मनप्रीत विर्क, नरेश ढांडा किठाना, बसाऊ कैलराम तेजा फौजी, करण वाल्मीकि, किरणपाल वाल्मीकि, हरपाल फौजी, ईश्वर डांगी, मोहकम राणा, शमशेर प्रजापत, सोनू मालिक, ओमप्रकाश प्रजापत, प्रदीप राणा, पूर्व पार्षद नरेश कुमार सहित भारी संख्या में राजौंद व आसपास के लोग
मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement