मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीमड़ीवाली में महापंचायत आज, पुलिस छावनी में बदला गांव

10:43 AM Oct 28, 2023 IST
गांव नीमड़ीवाली में बिजली टावर लगाए जाने के विरोध में शुक्रवार को नारेबाजी करते किसान। -हप्र

भिवानी, 27 अक्तूबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी व अखिल भारतीय किसान सभा ने बिजली निगम के अधिकारियों की के खिलाफ व किसानों के हकों के लिए शनिवार 28 अक्तूबर को नीमड़ीवाली गांव में खेतों में चल रहे धरना स्थल पर एक बड़ी महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया है। वहीं, गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, भाकियू चढ़ूनी ग्रुप के राकेश आर्य ने कहा कि बिजली वितरण निगम के अधिकारी पुलिस फोर्स की मदद से जबरदस्ती खेतों में टावर लगवा रहे हैं, जबकि किसानों को उनकी जमीन के बदले कोई मुआवजा नहीं देना चाहते।

Advertisement

मुआवजे की मांग

किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि 2015 में एक लाईन 765 केवी निकली थी, उसका किसानों को प्रति पोल 5.50 लाख रुपये दिया था और सितम्बर 2023 को झूंझनू बबई से अजितपुर पावरग्रिड तक 400 केवी की लाइन आई, उसके 15 लाख प्रति पोल और 2 लाख रुपये प्रति एकड़ तार खींचने के मिले थे। अब विद्युत वितरण निगम किसानों को पावरग्रिड से ईशरवाल गांव तक जाने वाले लाइन के पोल खड़ा करने के पैसे नहीं दे रहा है, इसलिए किसानों की जमीन का न्यायोचित मुआवजा नहीं दे रहा है।

Advertisement
Advertisement