मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मकान तोड़ने के खिलाफ महापंचायत, पंच बोले : नहीं तोड़ने देंगे कोई घर

01:36 PM Jun 12, 2023 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 11 जून (हप्र)

आज यहां आसपास के 20 गांव के लोगों ने पंचायत कर नगर निगम द्वारा बने हुए मकानों को तोड़े जाने का खुलकर विरोध किया और कहा कि यह सब आम आदमी को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। इस महापंचायत में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को छोड़कर राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए। इलाके के बड़े और शहरी गांव नाथूपुर में आयोजित इस पंचायत में आरोप लगाया गया कि आजकल नगर निगम जगह-जगह अवैध मकान बताकर नोटिस लगाकर लोगों को प्रताड़ित कर रहा है लोगों ने खुलकर विरोध किया कि सब मिलकर इस तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध करें भोले गुर्जर और योगी सिकंदरपुर ने आरोप लगाया कि यह सब लोगों को परेशान करने की कोशिश है। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व सरपंच नाथूपुर की। कांग्रेस नेता संतोख सिंह ने सुझाव दिया कि सामूहिक रूप से 15 जून को उपायुक्त कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया जाए और संयुक्त घर ग्राम बचाओ समिति द्वारा राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाए। आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर ने कहा कि निगम क्षेत्र में अवैध ठहराकर ग्रामीणों के मकान तोड़े जाने की समस्या लगभग सभी गांवों में है प्रशासनिक अधिकारी ग्रामवासियों को नोटिस चिपका परेशान कर दबाव बना रहे हैं स्थानीय नेतृत्व नकारा साबित हो रहा है तथा यह समय संघर्ष करने का है इस सबसे बचने के लिए सभी गांवों को एक होना पड़ेगा।

Advertisement

आम आदमी पार्टी डॉ सेल प्रदेश अध्यक्ष सारिका वर्मा ने सुझाव दिया कि सरकार के अधिकारियों की इस कोशिश को असफल बनाने के लिए विरोध के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाए।

25 जून के महापंचायच का ऐलान

जोगी यादव सिकंदरपुर ने घोषणा की कि आगामी 25 जून को पूरे जिले की एक और बड़ी महापंचायत बुलाई जाएगी जिसमें गुरुग्राम में मानेसर नगर निगम के ग्रामीण भाग लेंगे और तोड़फोड़ के खिलाफ फैसला लेने का प्रयास करेंगे। पंचायत में शामिल गांव के मौजिज लोगों में अजीत सरपंच दौलताबाद, चौ,महासिंह , दुलीचंद, सूबेदार रणबीर, मास्टर महिपाल सिंह, परवीन शर्मा, सुदर्शन सैन (कालू) कर्मवीर सरपंच, आम आदमी पार्टी जिला मीडिया इंचार्ज माइकल सैनी अमित आदि ने एकमत होकर निर्णय लिया कि भविष्य में किसी भी व्यक्ति का घर तोड़ने नहीं दिया जाएगा वही सभी ने आगे बढ़कर तन, मन, धन, से सहयोग करने का वायदा किया।

Advertisement