मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महंत वेदनाथ महाराज व सांसद धर्मबीर ने किया हनुमान जी का रुद्र अभिषेक

08:12 AM Apr 13, 2025 IST
भिवानी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूजा अर्चना करते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र

भिवानी, 12 अप्रैल (हप्र)
जोगीवाला शिव मंदिर धाम में भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार, हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया। यह आयोजन सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय मूल्यों को समर्पित रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत महंत वेदनाथ महाराज के सानिध्य में हवन-यज्ञ और महामंत्रों के उच्चारण के साथ हुई। मंदिर परिसर में हनुमान जी की प्रतिमा का रुद्राभिषेक किया गया और उन्हें गंगाजल से स्नान करवाया गया। मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज ने श्रद्धालुओं को हनुमान जी के जीवन प्रसंगों से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार वह भगवान शिव के रुद्र रूप में अवतरित हुए थे। उन्होंने कहा कि हनुमान जी का जीवन शक्ति, भक्ति, सेवा और समर्पण का अनुपम उदाहरण है। इस मौके पर भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भगवान हनुमान के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश देते हुए कहा कि जैसे हनुमान जी भगवान श्रीराम के प्रति पूर्ण समर्पित थे, वैसे ही हमें भी अपने जीवन में नि:स्वार्थ सेवा और श्रद्धा को अपनाना चाहिए।
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है और हनुमान जन्मोत्सव पर यज्ञ हवन कर स्वच्छ पर्यावरण के लिए कामना की गई और हनुमान जी के जन्मोत्सव पर जल एवं पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई है।
सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि भारत देश धर्म पर विश्वास रखने वाला है।
इस अवसर पर गोपाल नाथ, मास्टर करतार, राजेश गोदारा, संदीप श्योराण, बिसंबर अरोड़ा, बाली पहलवान, लोकराम, मास्टर संदीप शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, चंद्रमोहन, मोतीलाल, निजी सचिव पंकज कौशिक, अर्जुन कुमार, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज, समाजसेवी, लक्ष्मण गौड़, कमल शर्मा सहित आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement