महंत रामसुंदर दास श्रद्धालुओं को देंगे नामदीक्षा
यमुनानगर, 28 नवंबर (हप्र)
श्रीलालद्वारा मंदिर यमुनानगर में महंत रामसुंदर दास महाराज का जन्मोत्सव एवं मंदिर में 22 मूर्तियों का स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। एक दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय इस समागम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। समागम में महंत श्री रामसुंदर महाराज भाग लेंगे। समारोह में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास एडवोकेट भी शामिल होंगे। श्रीलाल द्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश मेहता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष मंदिर में यह उत्सव मनाया जाता है। समागम में यमुनानगर, जगाधरी, मुलाना, अम्बाला, पंचकूला, शाहबाद, चण्डीगढ़, सहारनपुर से श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि महंत रामसुंदर दास महाराज एक दिसंबर को मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं को नामदीक्षा व आशीर्वाद देंगे। जिस भी श्रद्धालु ने नामदीक्षा लेनी है वह मंदिर में पहुंचकर आचार्य गोपालराज से पूजा अर्चना करवा कर महाराज से नाम दीक्षा ले सकता है। एक दिसंबर को दास बसंत अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। इसके अलावा कई अन्य प्रसिद्ध भजनीक व भजन मंडलियों के सदस्य भी अपने भजनों से बावा लाल का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में महाराज व उनके साथ आने वाले भक्तों के ठहरने के लिए 40 लाख की लागत से आवास का निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा के लिए लिफ्ट भी लगवाईं गई है। आवास व लिफ्ट का शुभारंभ महंत रामसुंदर दास महाराज एक दिसंबर को करेंगे। इस मौके पर केवल लूथरा, नरेंद्र ओबरॉय, देवेंद्र मेहता, सोनू मेहता, प्रदीप चड्ढा, मोनू मेहता, राजेंद्र सोबती, रजनीश शर्मा, विनोद सोही मौजूद थे।